WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PM Kisan Yojana Status पीएम किसान योजना की 2000 रुपए की किस्त जारी, अब मोबाइल नंबर से चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12 वी किश्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी कर दी गई थी लेकिन कही सारे किसानों के खाते मै पैसे नहीं आह है हम आपको इस पोस्ट के जरीय बताने वाले है की किन किन कारणों के कारण किशनों के खातों मै पैसे कियू नहीं आये है अगर आपके भी खाते मै 12 वीं किस्त का पैसा नहीं आ या है तोह आपको क्या करना चाहिए | जिन किशनों के खाते मै पैसे नहीं आये है उसका मुख्य कारण ईकेवाईसी और लैंड सीडिंग था जिन्होंने यह दोनों कार्य पूरे कर लिए हैं उनकी 2000 रुपए की किस्ते इसी सप्ताह जारी कर दी गई है। कही सारे किशोनो की रुकी हुई किस्त 19 नवम्बर 2022 को उनके खाते मै आ गयी है आपकी ईकेवाईसी, एलिजिबिलिटी और लैंड सीडिंग स्टेटस के आगे YES लिखा हुआ है तो आपकी किस्त आपके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 का स्टेटस आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से चेक कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम नीचे बता रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं आई है, तो जल्दी करें यह कार्य
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो निधि योजना के एलिजिबल है और उन्होंने अपनी e-kyc करवा ली है। इसके बाद भी यदि उनके पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं आई है कही सारे किशनों के खाते मै पैसे नहीं आने का मुख्य कारण है कि उनो ने लैंड सीडिंग का कार्य पूरा नहीं होना। लैंड सीडिंग का कार्य पटवारी के द्वारा किया जाता है आप अपना स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिकल् वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं यदि आपके e-kyc, एलिजिबिलिटी, लैंड सीडिंग यह तीनों स्टेटस के आगे YES लिखा हुआ है अगर आपके तीनों स्टेटस के आगे एस लिखा हुआ आ रहा है तोह आपको आपकी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है
PM Kisan Yojana Status 2022 Kaise Check Kare
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी आप अपने मोबाइल की सहायता से खुद चेक कर सकते है की अब तक कितनी किश्त के पैसे आपके एकाउंट मै भेजे गये है अगर आपको वाह पर 12 वी किस्त का विवरण नहीं मिल रहा है तोह आप सभी को नीचे बताये हुआ स्टेंट को फ़ॉलो करना है
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिकल् वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर Beneficiary Status का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है
- जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करोगे तोह आपसे आपका मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के लिये बोल जायेगा आपको वाह पर सारी जानकारी को डाल देने है
- इसके बाद आपको आपके खाते संबंधी सभी जानकारी दिखाई देगी।
- इसमें आप अपना एलिजिबिलिटी, ईकेवाईसी और लैंड सीडिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- इसके अलावा पीएम किसान योजना की अभी तक आई सभी किस्तों की जानकारी आपको यहां दिखाई देगी।