Top 21 Questions And Answers To Important General Knowledge
परीक्षा मे आने वाले महत्वपूर्ण सामान्य
ज्ञान के 21 प्रश्न व उनके उत्तर
1.दूध से मक्खन निकालने की मशीन में कौन सा बल
कार्य करता है- अपकेंद्रीय बल
2. नींबू निचोड़ ने की मशीन किस श्रेणी के उत्तोलक
का उदाहरण है- तृतीय श्रेणी का उत्तोलक
3. अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होता है- 746 वाट
4. पृथ्वी की सतह से ऊपर या नीचे जाने पर
गुरुत्वजनित त्वरण(g) कमान पर क्या प्रभाव पड़ता है?- गुरुत्वजनित त्वरण का मान घटता है
5. पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र को पार करने के
लिए पलायन वेग का मान होता है- 11.2km/sec
6. जब बर्फ पानी में तैरता है तो उसके आयतन का
कितना भाग पानी के ऊपर तैरता रहता है-1/10 भाग
7. वायुयान तथा घड़ी के पुर्जो को साफ करने में
किन तरंगों का उपयोग किया जाता है- पराश्रव्य तरंग
8. प्रतिध्वनी सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक
सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए- 17 मीटर
9. गाड़ी की हेडलाइट एवं सर्च लाइट में किस दर्पण
का प्रयोग किया जाता है- अवतल दर्पण
10. निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए किन लेंस का
उपयोग किया जाता है?- अवतल लेंस
11. सेब में कौन-सा अम्ल पाया जाता है- मैलिक अम्ल
12. चमड़े के ऊपर के बाल साफ करने में कौन से 4 का उपयोग किया जाता है- कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
13.'बोर्ट' किसे कहा जाता है?- काला हीरा
14. मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का
लगभग कितना प्रतिशत होता है?- 7%
15. हिमोग्लोबिन में कौन-सा लोहयोसागिक पाया जाता
है?-हिमैट
16. रक्त को थक्का बनाने के लिए अनिवार्य प्रोटीन
किया है?-फायब्रिनोजन
17. आमाशय में निकलने वाला जठर रस में कौनसे एंजाइम
होते हैं?- पेप्सिन एवं रेनिन
18. इंसुलिन के अतिअस्त्रवन से कौन-सा रोग होता है?- हाइपोग्लाइसीमिया
19. स्वतंत्र रूप से हृदय की धड़कन को नियंत्रित
करने वाले हारमोंस है- थायरोक्सिन एवं एड्रीनेलिन
20. रक्त को थक्का बनाने में सहायक विटामिन कौन-सा
है- विटामिन-K
0 comments:
Post a Comment