Q 21. कर्त्ता और कर्त्ता के विस्तारक
को कहा जाता है?
- उद्देश्य कथन
- विधेय कथन
- नकारात्मक कथन
- विधानार्थक कथन
Q 22. निम्न मे सें विधानार्थक
वाक्य है -
- वह क्या करता है ?
- अब तुम जा सकते हो ?
- वर्षा नहीं हुई
- बच्चा रोता है
Q 23. बालक के विकास के विभिन्न
पक्षों का स्तर ज्ञात करना कहलाता है
- मापन
- मूल्याकन
- परीक्षण
- उक्त सभी
Q 24. निम्न मे सें कौनसा उप
वाक्य ‘‘विशेषण आश्रित उपवाक्य ‘‘ है ?
- जो परिश्रमी होते है
- कि वह पढता नहीं है
- यदि वर्षा हुई तो
- जब आप आयेगें
Q 25. किस मुहावरे का अर्थ ‘उमग‘ सें भर जाना है ?
- जमीन आसमान एक करना
- जमीन सिर पर उठा लेना
- पैरों मे पंखें लगना
- पौ बारह होना
Q 26. यदि किसी वाक्य मे संबोधन
या विस्मयादि बोधक चिन्ह् हो तो उसकों कहॉ लिखना चाहिए ?
- कर्त्ता के तुरंत बाद
- क्रिया के तुरन्त पहले
- कर्त्ता सें पहले
- कही भी
Q 27. वाक्य मे पदों की अन्विति की दृष्टि
सें अशुद्ध वाक्य है ?
- काली टोपियॉ और रूमाल
लाओं।
- काले रूमाल और टोपिया
लाओं।
- काले मोजे और कुरते
लाओं।
- काले बिल्लियॉ और
कुत्ते लाओं।
Q 28. मूल्यांकन की अप्रमापीकृत
विधि है -
1. साक्षात्कार
2. रूचि परीक्षण
3. निष्पति परीक्षण
4. व्यक्तित्व परीक्षण
Q 29. किसी परीक्षा मे कुछ प्रश्न
पाठ्यक्रम सें बाहर के आते है इससे परीक्षा के किसं गुण या विशेषता का हनन होता है
?
- वस्तु निष्ठता
- व्यापकता
- वैधता
- विविध कार्य का
Q 30. अन्ना हजारे ने कहा कि देश
मे सशक्त लोक पाल बनाया जाना चाहिए/रेंखाकित उपवाक्य है -
- संज्ञा उपवाक्य
- विशेषण उपवाक्य
- क्रिया विशेषण उपवाक्य
- प्रधान उपवाक्य
0 comments:
Post a Comment