Q 1. ‘चोर‘ शब्द का तत्सम रूप है -
- चर्वण
- चौर
- चर
- चकमक
Q 2. ‘सज्जन‘ शब्द मे कौनसी संधि है -
- दीर्ध संधि
- गुण संधि
- व्यंजन संधि
- विसर्ग संधि
Q 3. ‘‘इसी प्रकार यदि हमारे ईश्वर मे इतनी शक्ति न हो
कि वह हमारे राजा और शासकों को हमारे अनुकूल कर सकें और उन्हें उदारचित और
न्यायप्रिय बना सकें तो इतना अवश्य करे कि हमें सब प्रकार के दोषों सें बचाकर
न्याय के लिए जेल काटने की शक्ति दें, जिससे हम समझे कि
भारत हमारा है और हम भारत के
‘‘रेखांकित शब्द ‘ईश्वर ‘ है -
‘‘रेखांकित शब्द ‘ईश्वर ‘ है -
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- उक्त कोई नहीं
Q 4. ‘‘जाये तो देश और जाति की
प्रीत और शुभ चिंता के लिए, दीनों और पददलित निर्यलों को सबलों
के अत्याचार सें बचाने के लिए, हाकिमों को उनकी भूलों और
हार्दिक दुर्बलता सें सावधान करने के लिए और सरकार को सुमत्रंणा देने के लिए। ‘‘रेखांकित पद‘ पददलित‘ मे कौनसा समास है ?
- तत्पुरूष समास
- कर्मधारय समास
- अव्ययीभाव समास
- उक्त कोई नहीं
Q 5. ‘‘जो जेल चोर - डकैतो, दुष्ट - हत्यारो के लिए है
जब उसमें सज्जन, साधु, शिक्षित एवं स्वदेश के शुभचिंतकों के चरण स्पर्श हो तो समझना चाहियें कि उस स्थान
के दिन फिरे।
‘‘रेखांकित पद ‘‘तो ‘‘ है -
‘‘रेखांकित पद ‘‘तो ‘‘ है -
- सर्वनाम
- विशेषण
- क्रिया विशेषण
- निपात
Q 6. ‘इन सारी पुस्तकों के पढनें
का परिणाम यह हुआ कि मेरे जीवन मे भोजन के प्रयोगो ने महत्वपूर्ण स्थान ले लिया।
यह वाक्य किस काल मे है ?
- सामान्य भूत
- सामान्य वर्तमान काल
- अपूर्ण वर्तमान
- आज्ञार्थ वर्तमान
Q 7. ‘‘मेरे बारे मे एक मित्र की
चिंता अब तक दूर नहीं हुई थी।‘‘ यह वाक्य किस काल का है -
- सामान्य भविष्यत्
- सामान्य वर्तमान काल
- अपूर्ण वर्तमान
- पूर्ण भूतकाल
Q 8. नित्य पुल्लिंग शब्द है -
- रोगी
- तपस्वी
- धोबी
- भिखारी
Q 9. ‘‘डॉक्टर एलिन्सन स्वयं अन्नाहारी
थे और रोगियों के लिए केवल अन्नाहार की ही सलाह देते थे।‘‘ वाक्य रचना की दृष्टि सें यह वाक्य है -
- सरल वाक्य
- मिश्र वाक्य
- संयुक्त वाक्य
- उक्त कोई नहीं
Q 10. नित्य बहुवचन शब्द है -
- आप
- मेरे
- कपड़ा
- सड़क
0 comments:
Post a Comment