Q 41. किसने टिप्पणी की ‘‘मेरी आशा मात्र प्रार्थना
है,‘‘ तथा उत्तर प्रार्थना मे है।
गॉधीजी
मोतीलाल
नेहरू
चितरंजन दास
आर. एन. टैगोर
Q 42. संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार राज्य विधानसभा
के सदस्यों की अधिकतम और न्यूनतम संख्या होगी ?
500 और 60
540 और 40
545 और 250
300 और 20
Q 43. प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त निम्नलिखित मे सें किसकी उत्पति की व्याख्या
करता है ?
ज्वालामुखी
चक्रवात
भूकम्प
भूकम्प एव
ज्वालामुखी
Q 44. भारत मे अधिकांश कागज कारखानें पश्चिम बंगाल राज्य मे स्थित होने के कारण है -
कच्चे माल की
पर्याप्त मात्रा मे प्राप्ति होना
कोलकाता की विशाल
जनसंख्या द्वारा, देश के सबसें बड़े कागज
बाजार की उपलब्धता होना
रानीगंज एवं झरिया
सें शक्ति के साधन के रूप में कोयले का प्राप्ति होना
उपर्युक्त
सभी
Q 45. वाकल, हथमति, मेरवा एवं वतरक
किसकी सहायक नदियॉ है ?
सोम
साबरमती
जाखम
बनास
Q 46. भूगर्भ मे जिस स्थान पर भूकम्पीय तंरगों की उत्पति होती है, उस स्थान को क्या कहा जाता है ?
अधिकेन्द्र
भूकम्प अधिकेन्द्र
भूकम्प
केन्द्र
कोई नहीं
Q 47. जैवमण्डल के प्रमुख दो घटक है
जैव एवं
अजैव
स्थल एवं जल
मनुष्य एवं जंतु
पादप एवं पौधे
Q 48. राजस्थान के मक्का उत्पादन करने वाले प्रमुख जिले है ?
उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चितौड़गढ
बूंदी, करौली, झालावाड़, बारां
भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा
पाली, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर
Q 49. वर्षा जल संग्रहण लाभदायक है ?
सिंचाई के लिए
कृषि के लिए
जल विधुत उत्पादन के
लिए
उपर्युक्त
सभी
Q 50. वाणिज्यिक कृषि का मुख्य लक्षण है ?
छोटे - छोटे खेतो पर
कृषि करना
आधुनिक निवेशों
द्वारा अधिक उत्पादन
अधिक श्रम
का उपयोग करना
दहन एवं कर्तन
प्रणाली का प्रयोग
0 comments:
Post a Comment